माली महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बारां में सम्पन्न

माली महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बारां में सम्पन्न
X

भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बारां जिले के मांगरोल तहसील अंतर्गत माता सावित्री बाई फूले छात्रावास में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत की अध्यक्षता एवं महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री (मुख्यालय) के सानिध्य में आयोजित किया गया।

राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को एकजुटता के साथ अपनी ताकत दिखानी होगी तथा भावी पीढ़ी के भविष्य के लिए अपने समाज के नेताओं को चुनकर प्रदेश व देश की महापंचायतों में भेजना होगा। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए ज्ञान जरूरी है और ज्ञान शिक्षा से मिलता है। जिस समाज में शिक्षा का स्तर अच्छा रहेगा, वह समाज उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेगा।

महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी व सदस्यों के साथ-साथ राजस्थान के समस्त जिलाध्यक्षों ने भी शिरकत की। साथ ही समस्त राजस्थान से हजारों की संख्या समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिक सहित कई मुद्दों पर मंथन किया गया। इस सम्मेलन में मेवाड़ संभाग से युवा महासभा के जिला मंत्री उदयलाल माली, राजसमंद जिलाध्यक्ष शंभु गहलोत, जिला महामंत्री अशोक माली, जिला उपाध्यक्ष कैलाश माली, उदयपुर अध्यक्ष उत्तम देवड़ा, दिनेश माली, रतन माली, किशन माली सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

Next Story