वर्कशॉप डेमो के पहले दिन रायला व लाम्बिया कला में हुई प्रस्तुतियां

वर्कशॉप डेमो के पहले दिन रायला व लाम्बिया कला में हुई प्रस्तुतियां
X

भीलवाड़ा स्पिक मैके द्वारा वर्कशॉप डेमो. के पहले दिन प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना स्निग्धा मेनन की प्रथम प्रस्तुति रा.उ.मा.वि. रायला एवं द्वितीय प्रस्तुति रा.उ.मा.वि. लाम्बिया कला में हुई।

कैलाश पालिया ने बताया कि स्निग्धा ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से करते हुये भरत नाट्यम की परंपरा को समझाया। साथ ही देवी स्तुति में देवी द्वारा बुरे लोगों का वध अर्थात राक्षत्रों एवं बुरी प्रवर्तियों का नाश का जीवन्त प्रदर्शन किया। उसके बाद कृष्ण की बाल लीलाओं में माखन चोरी आदि प्रसंगां की प्रस्तुति में भरतनाट्यम में बनने वाले बेसिक पोस्चर मण्डी और मुरमण्डी को सिखाया।

कलाकार कोर्डिनेटर अनु प्रजापत के अनुसार मंगलवार को स्निग्धा की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 8 बजे रा.उ.मा.वि. पाथलियास एवं द्वितीय प्रस्तुति 9.30 बजे रा.उ.प्रा.वि. भग्गों का खेड़ा में होगी।

Next Story