जर्मनी, स्वीटजरलेण्ड, आस्ट्रिया, बेल्जियम, यू.के., इंग्लेण्ड, लन्दन के प्रतिभागियों ने सिखी फड़ चित्रकारी
भीलवाड़ा स्थानीय आकृति कला संस्थान की आकृति आर्ट गैलेरी में प्रसिद्ध चित्रकार राजेश जोशी के सानिध्य मंे भीलवाड़ा की विश्व प्रसिद्ध फड़ कला की परंपरा को सिखाने एवं जानने के लिये राउण्ड टेबल भीलवाड़ा के यंग एम्बेस्डर प्रोग्राम (सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम) के तहत आज दिनांक 05 अगस्त 2024 को 11 बजे वकील कोलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी में फड़ कला पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुये कैलाश पालिया ने बताया कि जर्मनी, स्वीट्जरलेण्ड, आस्ट्रीया, बैल्जियम, यू.के., इंग्लैण्ड, लंदन से आये परदेशी पावणों ने भीलवाड़ा की विश्व प्रसिद्ध फड़ चित्र शैली की परंपरा एवं इतिहास को जाना। सभी प्रतिभागियों ने राजेश जोशी के सानिध्य में फड़ कला की बारीकियों को सीखा एवं चित्रण की कथाओं की जानकारी ली। साथ ही संस्थान की अनुश्रुति जैन, माही मून्दड़ा, दिवीशा समदानी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन पूजा ग्लुण्डिया ने किया।