भीलवाड़ा में गौशाला के लिए भूमि आवंटित
भीलवाड़ा। 16वीं विधानसभा के द्वितीय बजट सत्र के अंतर्गत नगर परिषद भीलवाड़ा में 13.1381 हेक्टेयर भूमि नवीन गौशाला के लिए व 18.98 हेक्टेयर भूमि गौवंश के विचरण व पानी पीने हेतु चिह्नित की गई है। जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के द्वारा आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हो चुकी है। इससे भीलवाड़ा को अतिशीघ्र गौवंश हेतु एक नवीन व आधुनिक सुविधाओं के साथ गौशाला मिलेगी तथा सड़कों पर निराश्रित गौवंशों का स्थाई समाधान प्राप्त होगा।
विधायक अशोक कुमार कोठारी ने बताया की चुनाव परिणाम के बाद कहा था कि निराश्रित गौवंश के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे तथा गौवंश हेतु निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे। वर्तमान में काइन हाउस सीताराम गौशाला की क्षमता 750 के करीब है, फिर भी यहाँ 1050 के करीब गौवंश भिजवाये जा चुके हैं। विधायक मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए किए गए प्रयास सफल हुए है।