तीसरे सोमवार को लगा श्रद्धालुओं का तांता

तीसरे सोमवार को लगा श्रद्धालुओं का तांता
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, किशनगढ़, गोठड़ा, बलिया खेड़ा, गुवारड़ी, सबलाजी का खेड़ा, कुड़ी, बोर्डियास, खजीना, होलिरड़ा, खरेड़, सोलंकिया का खेड़ा, कांदा आदि गांवों में आज सावन माह के तीसरे सोमवार को सुबह से ही शिवालय में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है, शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का विशेष अनुष्ठान अभिषेक कर भगवान को रिझाने का प्रयास किया।

पंडित रविशंकर श्रोत्रिय ने बताया कि सावन माह के तीसरे सोमवार को शिव भक्त शिवालयों में पहुंचकर भगवान का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत अभिषेक करने के साथ ही अनुष्ठान कर रहे हैं, वही आख, धतूरे, बिली-पत्र, फल, फूल आदि से भगवान शिव की प्रतिमा का श्रृंगार कर भगवान भोलेनाथ से घर-परिवार में सुख-समृद्धि व क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की।

Next Story