पक्षी ग्राम चावंडिया में मंगलवार को मियावाकी पद्धति से ढाई हजार पौधे
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) जिले के एकमात्र वेटलैंड पक्षी ग्राम चावंडिया में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं संकल्प पर्यावरण संस्थान सहित समस्त ग्रामवासीयों के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार सुबह 9.00 बजे ढाई हजार पौधों का मियांवाकी पदत्ति से सघन वन वृक्षारोपण किया जाएगा।
शुभम ओझा ने बताया की कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा, विधानसभा संयोजक कन्हैया लाल जाट सहित भीलवाड़ा जिले के अनेक प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चावंडिया एवं कॉटन जिनिंग एंड प्रेसिंग फैक्ट्री का विशेष योगदान रहेगा। यह पहली बार होगा की इस पदत्ति द्वारा चावण्डिया में पौधारोपण किया जाएगा।
Next Story