तीसरे सोमवार भोले का हुआ वीर बजरंगी के रूप में श्रृंगार

तीसरे सोमवार भोले का हुआ वीर बजरंगी के रूप में श्रृंगार
X

भीलवाड़ा। श्रावण मास आते ही समस्त भक्त शिव की आराधना मे लीन हो जाते हैं। श्री सिद्ध बलि हनुमान ॐकारेश्वर महादेव मंदिर लव गार्डन रोड़ पर स्थित देवादास की बगीची में सम्पूर्ण श्रावण मास में जन कल्याणार्थ सवा लाख पार्थिव शिव लिङ्ग निर्माण महोत्सव का शुभारंभ गुरुपूर्णिमा से हुआ है, जिसमे प्रतिदिन 5000 से ज्यादा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो रहा है।

सेवा समिति के प्रदीप चौधरी ने बताया की इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सावन के दूसरे सोमवार को महादेव का वीर बजरंगी का श्रृंगार किया गया। भक्तों ने बजरंग बली के स्वरूप का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम के संत जागेश्वर दास महाराज ने आरती करके सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। दुधाधारी गोपाल मंदिर के आचार्य पं. गौरीशंकर शास्त्री के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचार के द्वारा प्रतिदिन पूजा अभिषेक सत्संग के आयोजन संपन्न हो रही है और अजय सोनी के द्वारा भगवान महादेव का अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार किया गया।

Next Story