बछड़े को हॉस्पीटल पहुंचाकर करवाया इलाज

बछड़े को हॉस्पीटल पहुंचाकर करवाया इलाज
X

भीलवाड़ा| कानोली चोराये पर टाटा मोटर्स के पास अज्ञात वाहन कि टक्कर से गाय के बछड़े का एक्सीडेंट होने कि सूचना शान्तिलाल हरिजन ने गौभक्त किशोर लखवानी को दी| गौभक्त लखवानी निशुल्क सुरभी गौ वाहन चालक शंकर सालवी के साथ मौके पर पहुंचे व गाय के बछड़े को शिवराज पवार, अभिषेक शर्मा कि मदद से एम्बुलेंस द्वारा जिला बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय पहुंचाकर डॉक्टर तरुण गोड़ से इलाज करवाकर पीपुल फॉर एनिमल के निराश्रित पशु गृह मे छोड़ा|

Next Story