कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, तीन घायल

X
By - vijay |6 Aug 2024 12:14 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में नेशनल हाईवे 758 पर बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच बने डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें कार में सवार तीन जने घायल हो गए, घायलों का सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया, जहां से एक जने को रेफर किया, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बीती रात भीलवाड़ा से मांडलगढ़ की तरफ जा रही एक कार पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसमें कार में सवार तीन जने घायल हो गए, घायलों का सवाईपुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया, जहां से नीमकाखेड़ा निवासी जगदीश कुम्हार उम्र 32 वर्ष को जिला मुख्यालय रेफर किया गया ।।
Next Story
