कृषक उत्पादक संगठन आज की प्रमुख आवश्यकता- डॉ. यादव

कृषक उत्पादक संगठन आज की प्रमुख आवश्यकता- डॉ. यादव
X

भीलवाड़ा। कृषि विज्ञान केन्द्र पर नाबार्ड की पी.ओ.डी.एफ.-आई. डी. निधि के अन्तर्गत गठित भीलवाड़ा गोटरी प्राईड एफपीओ लिमिटेड़ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एवं सी.ई.ओ. हेतु तृतीय वर्ष प्रथम प्रशिक्षण उन्नत बकरीपालन विषय पर आयोजित किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने कृषक उत्पादक संगठन को आज की प्रमुख आवश्यकता बताते हुए एफपीओ के गठन एवं कार्यप्रणाली की तकनीकी जानकारी दी। डॉ. यादव ने व्यावसायिक बकरी पालन पर जोर देते हुए बकरियों की नस्लें जैसे सिरोही, गुजरी, करौली एवं सोजत की उपलब्धता, विशेषताएँ एवं उत्पादकता की जानकारी के साथ बकरियों का आवास, स्वास्थ्य प्रबन्धन एवं बकरियों के दूध का मूल्य संवर्धन के बारे में बताया। डॉ. यादव ने भीलवाड़ा गोटरी एफपीओ की प्रगति, पंजीकरण एवं बोर्ड ऑफ डायरक्टर्स की प्रमुख भूमिका के बारे में जानकारी के साथ ही अधिक से अधिक किसानों को एफपीओ से जुड़ने का आह्वान किया।

डॉ. के. सी. नागर, प्रोफेसर शस्य विज्ञान ने टीम भावना से कार्य करते हुए एफपीओ के सीईओ, निदेशकों एवं सदस्यों को अधिक से अधिक शुद्ध लाभ कमाने का सुझाव दिया साथ ही समन्वित कृषि प्रणाली द्वारा आजीविका सुरक्षित करने का सुझाव दिया। सेवानिवृत्त फार्म मैनेजर महेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत ने एफपीओ के निदेशकों को बकरीपालन तथा से प्राप्त उत्पाद के विपणन की जानकारी के साथ ही क्षेत्र में बकरा मण्ड़ी की स्थापना द्वारा क्षेत्र के किसानों को लाभान्वित करने की आवश्यकता जताई।

डॉ. राजेन्द्र पारडे, पशु चिकित्सक सुवाणा ने बकरियों में वर्षा ऋतु में होने वाले प्रमुख रोग एवं उनके निदान की तकनीकी बताई साथ ही राष्ट्रीय पशुधन योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभ लेने की आवश्यकता जताई। तकनीकी सहायक अनिता यादव ने बकरियों हेतु वर्ष भरा हरा चारा उत्पादन की तकनीकी बताई।

केन्द्र के लेखाधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने एफपीओ के लेखा सम्बन्धी, रिकोर्ड संधारण, आयकर रिर्टन एवं बैंक सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया। पूर्व सहायक कृषि अधिकारी नन्द लाल सेन ने फार्म पर स्थापित सजीव इकाईयों का भ्रमण करवाया। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने किसानों की आजीविका को सुरक्षित करने के लिए बकरी पालन व्यवसाय को एटीएम एवं जोखिम रहित व्यवसाय बताया। प्रशिक्षण में भीलवाड़ा गोटरी प्राईड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के सीईओ महिपत सिंह चुण्ड़ावत, पुष्कर खटीक, कैलाश चन्द्र शर्मा, सत्यनारायण व्यास एवं प्रताप सिंह चुण्ड़ावत आदि उपस्थित रहे।

Next Story