सोलर को प्राथमिकता देते हुए विद्युत तंत्र हो मजबूत- विधायक कोठारी

सोलर को प्राथमिकता देते हुए विद्युत तंत्र हो मजबूत- विधायक कोठारी
X

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री द्वारा बजट में भीलवाड़ा के लिए एक नया 132 केवी जीएसएस व एक 33 केवी जीएसएस प्रदान किया गया है, जिससे बिजली वयवस्था में कुछ सुधार आएगा। राज्य में बिजली की स्थिति पर विधानसभा में विचार रखते हुए विधायक अशोक कुमार कोठारी ने कहा कि प्रदेश में बिजली कटौती बढ़ती जा रही है, जिसे सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देकर बिजली की कमी को पूरा किया जा सकता है। पूरे शहर में उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्तायुक्त विद्युत सप्लाई हो, इसके लिए भीलवाड़ा में एक नया 220 केवी जीएसएस, 4 नये 132 केवी जीएसएस एवं 4 नये 33 केवी जीएसएस बनाने की मांग रखी गई है, जिससे आम उपभोक्ताओं एवं उद्योगपतियों को विद्युत आपूर्ति नियमित होती रहे।

कोठरी ने कहा की पुरानी 11 केवी लाइनों एवं एलटी लाइनों से जानमाल की सुरक्षा का खतरा बना रहता है, उनके स्थान पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई देने के लिए शहर की लाइनों को अण्डरग्राउण्ड करवाते हुए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांस्फॉर्मर को व्यवस्थित कराया जाये, जिससे जनहानि व पशुहानि न हो। लगातार 24 घण्टे चलने वाले उद्योगों की अलग श्रेणी बनाई जाकर उन्हें बिजली कटौती से मुक्त रखा जाये, जैसे कि सीमेंट, टेक्सटाइल, जिंक आदि। प्रदेश में उद्योगों के लिए विद्युत दर पड़ौसी राज्यों से ज्यादा है एवं फ्यूल सरचार्ज की मार भी अलग से पड़ रही है, जिससे विवश होकर भीलवाड़ा के उद्योगपतियों को पड़ौसी राज्यों की शरण लेनी पड़ रही है। प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्युत दरों को पड़ौसी राज्यों के समकक्ष किया जावे ताकि उद्योगों का पलायन नहीं हो।

कोठारी ने कहा की पूर्व में घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के फ्यूल सरचार्ज नहीं लगता था, लेकिन वर्तमान में सरचार्ज लग रहा है इसमें सुधार किया जाये। ओपन एक्सेस पॉलिसी में शिथिलता प्रदान कर चार्जेज को फ्लेक्सिबल बनाना चाहिए ताकि उद्यमी संकट के समय आवश्यकतानुसार एक्सेस से पावर की व्यवस्था कर सके।

Next Story