रेड़वास-गोठड़ा मार्ग पर फैला कीचड़ से होकर गुजरते हैं शिवभक्त
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के निकटवर्ती रेडवास ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान का सपना मानों ग्राम पंचायत मुख्यालय से कोसों दूर हो, जहां ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांवों में कीचड़ फैला ही है, लेकिन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी ग्राम पंचायत मुखिया की उदासीनता के चलते ग्रामीणों का मुख्य मार्गो से निकला दुश्वार हो रहा है।
यहा ग्रामीण कीचड़ के रास्ते से होकर गुजरने को मजबूर है । ग्रामीण लादू लाल सेन ने बताया कि रेड़वास से गोठड़ा जाने वाली मार्ग पर पानी की निकासी नहीं होने के चलते किचड़ भरा हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है, वही सावन माह में शिवालय जाने वाले शिव भक्तों को भी इसी कीचड़ से भर मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है। सड़क पर कीचड़ भरा होने के चलते लोगों को निकलना घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
वही कीचड़ में मच्छर आदि जीवों के पनपने से डेंगू मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी का भय हमेशा बना रहता है, वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की मुखिया सरपंच भी ग्राम पंचायत मुख्यालय में आने के लिए इसी मार्ग से होकर गुजरती हैं, लेकिन शायद उनको यह कीचड़ दिखाई नहीं देता, जिसके चलते ग्रामीण परेशान हो रहे हैं, वहीं कहीं बार वाहन चालक भी इसमें गिरकर चोटिल हो गए हैं।