सिंचित क्षेत्र में भी सेंड स्टोन, चाइना क्ले, सॉफ्ट स्टोन व लाइम क्ले खनन की लागू हो पॉलिसी
आकोला (रमेश चंद्र डाड) सिंचित क्षेत्र में सेंड स्टोन, चाइना क्ले, सॉफ्ट स्टोन व लाइम क्ले खनन की पॉलिसी को लागू करने के लिए माण्डलगढ़ विधायक ने मंगलवार को विधानसभा के अनिश्चितकालीन समय तक स्थगित होने से पूर्व सदन में आवाज उठाई। उन्होंने सदन के पटल पर अपनी मांग रखते हुए कहा कि खनन एरिया के आसपास की जमीन रेकॉर्ड में सिंचिंत होने के चलते उस पर लीज नहीं हो सकती है, जबकि वास्तविकता में मौके पर उक्त जगह सिंचाई नहीं बल्कि बंजड़ जमीन है। ऐसे में राज्य सरकार मौके पर आधारित जमीन को खनन पॉलिसी में जोड़कर खनन लीज में सहूलियत प्रदान कर खनन पट्टे जारी करने और बजरी लीज के पट्टे जारी करने पर जोर दिया।
Next Story