शास्त्री नगर कीं महिलाओ ने बनाया तीज सिंजारा

X
By - vijay |6 Aug 2024 11:47 PM IST
भीलवाड़ा | शास्त्रीनगर महिला मंडल ने मुखर्जी गार्डन में लहरिया पहनकर तीज का सिंजारा पर्व सखियों के बड़े धूमधाम के साथ बनाया | बीना जैन ने बताया कि वार्ड 42 कि पार्षदा रोमा लखवानी की उपस्थिति में सभी बहनों ने भगवान शिव के दर्शन किए उसके बाद सभी ने सतु जो तीज में खाया जाता है उसका आनंद लिया मीना ने सभी को रैंप वॉक करवाया और योगिता गेम खिलाकर सभी को खूब मस्ती करवाई और सावन का आनंद लिया| कार्यक्रम मे उतरूना घीया, सपना जैन, सुमता जैन ममता जैन अंजू जैन मंजु अग्रवाल अंकिता सहलोत रीमा जैन, नीता जैन मौजूद थी|
Next Story
