पेड़ पौधों को पुत्रवत समझ कर संरक्षण की जिम्मेदारी ली
ग्राम पंचायत बडला (हुरडा) में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और पशुचिकित्सालय बडला के संयुक्त तत्वाधान में आज मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 2500 पेड़ पौधे ग्राम के देवस्थान भैरव मंदिर, देवनारायण मंदिर, पशुचिकित्सालय,उपस्वास्थ्य केंद्र,आंगनवाड़ी केन्द्र, पटवार भवन परिसर पर लगाए गए जिनमें नीम,करंज,आंवला, गुलमोहर, बैर,पीपल, आदि कई छायादार व फलदार पेड़ पौधे लगाए इस दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल लाल भील ने लगाए गए पौधों के संरक्षण की ग्राम वासियों को जिम्मेदारी दी, पशुचिकित्सालय बडला के प्रभारी लालचन्द मेवाड़ा ने बताया कि इन नवजात पेड़ पौधों की देखरेख अपने पुत्र समान करके इनको बड़ा करना है जिनसे हमे शुद्ध प्राण वायु मिल सके। इस दौरान पूर्व उपसरपंच हषर्वर्धन सिंह राठौड़, शिवराज गुर्जर, सोहन लाल मेवाड़ा, प्राध्यापक संजय ओसवाल, गोपाल लाल टेलर,गोवर्धन खटीक, माधु लाल बैरवा व स्थानीय विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे