पौधारोपण किया

पौधारोपण किया
X

पारोली | राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केसरपुरा पारोली में अमृत महोत्सव व हरियाली तीज के तहत एक पौधा माँ के नाम पर पौधारोपण व जिओ ट्रैकिंग कार्य करते हुए जन प्रतिनिधि वार्ड पंच माया देवी गुर्जर एसएमसी अध्यक्ष किशन लाल गुर्जर के साथ वॉलिंटियर सुदामा गुर्जर राधाकिशन गुर्जर एस. एम. सी. सदस्या वर्षा देवी की उपस्थिति में पौधारोपण व जिओ टेकिंग करते हुए केसरपुरा ( पारोली) विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा उत्साह से कार्य में सहयोग दिया जा रहा है

Next Story