हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में एक शिक्षक का समर्पण

हरियालो राजस्थान कार्यक्रम में एक शिक्षक का समर्पण
X

भीलवाड़ा | हरियालो राजस्थान अमृत महोत्सव अभियान में एक पेड़ देश के नाम के तहत संघन वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाथी भाटा (पंचायत मोटा का खेड़ा ब्लॉक करेड़ा, भीलवाड़ा) SMC सदस्य व विद्यालय स्टाफ गण,बच्चों द्वारा अब तक 696 पेड़ लगाए जिसमे से विद्यालय के स्टाफ लीलाधर जाट( भादरा, हनुमानगढ़ निवासी) द्वारा 413 पेड़ लगा कर सराहनीय कार्य किया इसी दौरान लीलाधर द्वारा बच्चो से "भारत" देश का नाम लिख कर अपना परिचय दिया ।

उनका कहना है कि मेरा तो हमेशा यही मानना है की ईश्वर ने मानव को श्रेष्ठ कृति बनाया है जो चाहे तो कुछ भी कर सकता हैं। लीलाधर ने बताया कि हमारे विद्यालय के दो तरफ चार दिवारी नही फिर भी समस्त ग्रामवासियो एव स्टाफ साथियों के सहयोग से विद्यालय के तारबन्दी करके इन पेड़ों की रखा करके विद्यालय परागण को हराभरा बनाना हमारा लक्ष्य है |

Next Story