पद्मिनी क्लब ने मनाया तीज
भीलवाड़ा - पद्मिनी क्लब द्वारा तरह-तरह के रंगों के लहरे को पहनकर सावन के महीने में और तीज बहुत ही उत्साह से सभी क्लब की सदस्यों ने इस उत्सव को मनाया। क्लब अध्यक्ष सीमा सोमानी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर हाउजी खैली, गीत गाए, नृत्य किया, अंताक्षरी खैली और भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लेकर बहुत ही आनंद प्राप्त किया। क्लब की संरक्षिका स्नेहलता धारीवाल जी, मधु जाजू, कल्पना माहेश्वरी मुख्य अतिथि रहे।
अध्यक्ष सीमा सोमानी ने बताया कि त्यौहार मनाने से ही संस्कृति की रक्षा होती है, लहरिया सावन में विवाहित महिलाओं के लिए बहुत ही महत्व रखता है, यह सौभाग्य और सुकून का प्रतीक भी माना जाता है, समय के साथ बहुत कुछ बदलता है, लेकिन आज भी सावन के महीने में लहरिया पहनना झूले झूलना गीत गाना यह आज भी हमारी परंपरा में शामिल है।
क्लब की ममता सेठी, सीमा गौड़, रीना गुप्ता, पदम जैन, सीमा जैन का पूरा-पूरा सहयोग रहा।