स्निग्धा की दो विद्यालयों में हुई प्रस्तुतियां
भीलवाड़ा -स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्युजिक एण्ड कल्चरल अमंग्स्ट यूथ) एवं इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से चल रहे वर्कशॉप डेमो. कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 07.08.2024 को प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना स्निग्धा मेनन की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 8 बजे रा.उ.मा.वि. रीछड़ा एवं द्वितीय प्रस्तुति 9.30 बजे रा.उ.प्रा.वि. काल्या खेड़ा में हुई।
जानकारी देते हुये कैलाश पालिया ने बताया कि स्निग्धा ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से करते हुये विद्या की देवी के रूप का वर्णन करते हुये शिक्षा की देवी वीणा वादिनी स्वरूप को जीवन्त कर दिया। उसके बाद राम स्तुति ’’ठुमक चल राम चन्द्र’’ मंे मां यशोदा के द्वारा राम को सुलाना, मनाना, डॉटना आदि के माध्यम से भरतभूमि के नाट्यशास्त्र में वर्णित नौ सों की अनुभूति कराते हुये छात्र-छात्राआंे को रसों की जानकारी दी। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को हाथी, शेर, मोर, भालू आदि जानवरों को भी बनना सिखाया। कलाकार कोर्डिनेटर अनु प्रजापत के अनुसार कल दिनांक 08.08.2024 को स्निग्धा की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 8 बजे रा.उ.मा.वि. गांगलास एवं द्वितीय प्रस्तुति 9.30 बजे रा.उ.मा.वि. रूपाहेली खुर्द में होगी।