ग्रीनवैली विद्यालय में तीज के गीतों पर नृत्य कर खुश हुए बच्चे

ग्रीनवैली विद्यालय में तीज के गीतों पर नृत्य कर खुश हुए बच्चे
X

भीलवाड़ा। ग्रीनवैली विद्यालय में "MONSOON FASHION FIESTA" को नन्हें-नन्हें विद्यार्थियों द्वारा उमंग और उत्साह के साथ मनाया।तीज का त्यौहार प्रकृति की उदारता, बारिश के आगमन और सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से घिरा हरियाली का पर्व है। ग्रीनवैली के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर, विद्यालय परिसर को लहरिया, फूलों, आकर्षक झूलों से सजा कर मनाया। विद्यार्थियों ने मेहंदी लगाई, झूले का आनन्द लिया और तीज के गीतों पर नृत्य करके प्रसन्नता महसूस की। पर्व के अनुसार नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने पारंपरिक खान-पान का आनंद उठायाl

अंत में विद्यालय प्रभारी महोदया अनुश्री भाटिया ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । पर्व और त्यौहार को बड़ी उल्लास के साथ मनाना बनाना चाहिए क्योंकि यह हमारे संस्कृति को जानने का, समझने का एक दर्पण है

Next Story