स्वतंत्रता दिवस पर यूनेस्को करेगा ‘‘एक शाम देश के नाम’’ देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस पर यूनेस्को करेगा ‘‘एक शाम देश के नाम’’ देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन
X

भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा एवं अपना संस्थान द्वारा आजादी के महामहोत्सव स्वतत्रंता दिवस पर ‘‘एक शाम देश के नाम’’ देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 अगस्त, रविवार को नगर परिषद के टाउन हाल में आयोजित किया जायेगा।

जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यूनेस्को पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली के मुख्य आतिथ्य व जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समारोह को सफल बनाने पर विचार-विमर्श करने के साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की गई। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न तरह की कमेटियों का भी गठन किया जायेगा। इस समारोह में देशभक्ति, गीत, संगीत व नृत्य स्थानीय प्रतिभावान कलाकारों व स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा सांस्कृतिक कला संस्थानों द्वारा देशभक्ति पर आधारित एकल नृत्य व समूह नृत्य की प्रस्तुतियों से आजादी के उन लम्हों को याद किया जायेगा जो हमारे शौर्य गाथाओं में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। उन्हीं को याद करते हुए ‘‘एक शाम देश के नाम’’ देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज सम्पन्न हुई बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, उपाध्यक्ष लता अग्रवाल, अपना सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेलाना, सचिव साधना मेलाना, कोषाध्यक्ष विशाल विजयवर्गीय, अरविन्द अग्रवाल, चिरंजीलाल टाक, शंकर गोयल, शांतिलाल छापरवाल, रामचन्द्र मून्दड़ा, संजय शर्मा, गोवर्धन वैष्णव, दीपा सिसोदिया, कमलेश जाजू सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Next Story