पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं, सुरक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य
भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं है उन्हें पाल पोषकर बड़ा करने, वृक्ष बनने तक उसकी रक्षा एवं सुरक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है जिस प्रकार व्यक्ति अपनी संतान को पाल पोषकर न केवल बड़ी करता है अपितु उसकी बराबर देख-रेख कर संतान के फैलने फुलने पर प्रसन्न होता है उसी प्रकार व्यक्ति को पौधे को लगाकर उसकी देखभाल करके बडा कर प्रसन्न होना चाहिए l उक्त विचार बुधवार को मांडल विधायक उदयलाल भड़ाणा ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *"पौधारोपण महा अभियान, हरियालो राजस्थान"* *एक पेड़ मां के नाम* योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत सीडीयास के नमूना बावजी देवनारायण स्थान पर मुख्य अतिथि पद से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त कियेl
उन्होंने कहा कि जितनें ज्यादा पेड़ होंगे उतनी ज्यादा बारिश होगी और इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी उसमें भी कमी आएगी l अध्यक्षता करते हुए मांडल उपखंड अधिकारी मनोज कुमार ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए आम जन से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील कीl समारोह मे विकास अधिकारी धनपत सिंह राव ने पंचायत समिति की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी l
भाजपा जिला उपाध्यक्ष मदन भंडारी ने कहा की मांडल विधायक भड़ाणा ने विधानसभा में अनेक मुद्दे उठाकर उनका हल करवाने एवं मांडल क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान करवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है जो की अनुकरणीय है कार्यक्रम में मांडल प्रधान शंकरलाल कुमावत, करेड़ा उप प्रधान सुखलाल गुर्जर, भाजपा महामंत्री लालचंद सेन ने भी विचार व्यक्त किए l इस अवसर ग्राम पंचायत की सरपंच इंदिरा देवी गुर्जर, पंचायत समिति प्रतिनिधि मुकेश गुर्जर, करेड़ा मंडल अध्यक्ष पप्पू लाल सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष करेड़ा सत्यनारायण लड्ढा, सहायक अभियंता अब्बास अली,ठा. भंवर सिंह, घनश्याम सिंह, समेत कई उपस्थित थेl
भड़ाना के सीडीयास पहुंचने पर दुपट्टा पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l पूर्व सरपंच देवीलाल गुर्जर ने सभी का आभार प्रगट किया l संचालक कैलाश शर्मा अध्यापक ने किया, इससे पूर्व भड़ाणा ने पुलिस चौकी हरिपुरा में 1 मिनट में 151 पौधे लगाकर पौधारोपण की शुरुआत की l चौकी प्रभारी शिवराज सुकरिया समेत सभी स्टाफ ने स्वागत किया l कार्यक्रम मे पूर्व सरपंच देवी लाल गुर्जर, जीएसएस व्यवस्थापक सुरेश जाट, पंचायत समिति सदस्य मुकेश गुर्जर समेत कई उपस्थित थे l मांडल विधायक उदयलाल भड़ाणा के भगवानपुरा पहुंचने पर सरपंच रत्नप्रभा चुण्डावत, पुर्व सरपंच गणपत सिंह चुण्डावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मदन भंडारी, राव महेंद्र सिंह समेत सभी ने स्वागत किया एवं पौधारोपण कियाl