भाजपा कार्यालय पर हरियालो राजस्थान के तहत प्रभारी मंत्री ने किया वृक्षारोपण

X


भीलवाड़ा 7 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरियालो राजस्थान के आह्वान पर भाजपा जिला संगठन द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत जिला कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने की। कार्यक्रम में जिला प्रमुख बरजी देवी भील, विधायक जब्बरसिंह सांखला, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का सान्निध्य रहा।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जो मुहिम चलाई है उसे देश के करोड़ों आमजन का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री भगवतीप्रसाद जोशी, राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, श्रीमती मंजू चेचाणी, छैलबिहारी जोशी, अविनाश जीनगर, रतनलाल अहीर, लक्ष्मणसिंह राठौड़, जिला मंत्री सुरेंद्रसिंह मोटरास, गोपाल तेली, अमित सारस्वत, अमरसिंह चौहान, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, अध्यक्षीय प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, सोशल मीडिया संयोजक अजीत केसावत, मोर्चा अध्यक्ष शंकरलाल जाट, भगवत सिंह राठौड़, इमरान कायमखानी, महेंद्र मीणा, पूरण डीडवानिया, विधानसभा संयोजक अनिल जैन, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, अनिलसिंह जादौन, घनश्याम डीडवानिया, भरतसिंह राठौड़ सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story