दूदाधारी गोपाल मंदिर में झूलनोत्सव प्रारंभ
X
भीलवाड़ा। शहर में सांगानेरी गेट स्थित दूदाधारी गोपाल मंदिर में झूलनोत्सव का प्रारंभ किया गया। मंदिर में पुजारियों ने बताया कि सावन माह के दौरान दूदाधारी मंदिर स्थित गोपालजी महाराज के आम्रकुंज में झूलनोत्सव भक्त गोपाल, आदित्य पुरोहित की और से आयोजित किया गया। जिसमें भगवान का आकर्षक श्रृंगार कर झांकी सजाई गई। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
Next Story