बागूंदार विधालय मे वृक्षारोपण के बाद कृष्ण भोग का हुआ आयोजन

बागूंदार विधालय मे वृक्षारोपण के बाद कृष्ण भोग का हुआ आयोजन
X


पारोली। बागूदार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान में 467 पौधे विद्यार्थियों,शिक्षक शिक्षिकाओं, भामाशाहों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा रोपित किए गए। "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के अंतर्गत विद्यालय परिसर एवं खेल मैदान में यह पौधारोपण किया गया। इन्हें बड़ा होने तक देखभाल एवं सुरक्षा का संकल्प लिया गया ।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोविंद नारायण विजय, व्याख्याता जगदीश चंद्र शर्मा, वृक्षारोपण प्रभारी महेंद्र सिंह राजपूत सहित विधालय कर्मचारी, विद्यार्थी, भामाशाह एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

वृक्षारोपण महा अभियान कार्यक्रम के पश्चात कक्षा 1 से 12 तक के 352 विद्यार्थियों को कृष्ण भोग के तहत दाल-मालपुआ का सामूहिक भोजन करवाया गया । इन दोनों आयोजनों में विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों और भामाशाहों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

Next Story