बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की सिंगोली शाखा का नए भवन में प्रारंभ
आकोला , (रमेश चंद्र डाड) बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की सिंगोली शाखा का कामकाज बुधवार को मन्दिर मार्ग पर नए भवन में प्रारंभ हुआ। मांडलगढ़ के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह , बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बी एम मीणा ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि नए भवन में बैंक के कामकाज के होने से ग्राहकों को सुविधा मिलेगी।
क्षेत्रीय प्रबन्धक बी एम मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा देने के हमारे प्रयास रहेंगे। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक गौरव कुमार,खजांची सुजीत कुमार, सिंगोली सरपंच राकेश कुमार आर्य,उप सरपंच लादूलाल वर्मा, ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह पुरावत, चतुर्भुज टेलर,नरेंद्र सिंह, मन्दिर प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी, राधेश्याम सेन,नरेश कुमार सुराणा इंद्रमल नामधरानी सहित अन्य व्यक्ति मोजूद रहे।