नौगांवा सांवलिया सेठ का किया भव्य श्रृंगार, ठाकुर जी को भक्तों ने झूलाया



भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान सांवलिया सेठ का गुरुवार को भव्य श्रृंगार किया गया। भक्तों ने दर्शन के साथ ही ठाकुर जी को झूले में झुलाया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि सावन मास में मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और ठाकुर जी को झूला झूला रहे हैं। मनमोहक दर्शन दे रहे थे। पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर की ओर से किए गए श्रृंगार के तहत सांवलिया सेठ बांके बिहारी जी के स्वरूप में रासलीला करते हुए दर्शन दे रहे थे। पीतांबर रंग की पोशाक मे हरे रंग की गोटा किनारी, सर पर फुल मोर पाग, मस्तक पर केसर चंदन तिलक, दाढ़ी में हीरा, गले में मोटे मोतियों का हार व वैजयंती माला, चारों ओर गोपिया बीच में मुरली, दो गोपिया माखन मिश्री अर्पित करती हुई, दो गोपिया पंखा सेवा देती हुई, दो गोपिया माला अर्पित करती हुई दिखाई दे रही थी। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

Next Story