निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर आयोजित
भीलवाडा। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन एवं जिला माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन काशीपुरी माहेश्वरी भवन पर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा के द्वारा सभी का स्वागत किया गया। शिविर का शुभारंभ अहमदाबाद से समाज सेवी बंशीलाल चेचानी, पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा, संजीवनी सिद्धा प्रभारी कुंतल तोषनीवाल, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला मंत्री रमेश राठी, देवेंद्र सोमानी, भाविप मध्य प्रान्त अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी, रामेश्वर लाल काबरा, जगदीश काबरा, ओमप्रकाश काबरा तथा महिला जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, प्रदेश उपाध्यक्ष संध्या आगीवाल व अंकिता राठी, महिला मंडल नगर अध्यक्ष सुमन सोनी, सचिव सोनल माहेश्वरी द्वारा भगवान महेश के द्विप पज्वलित कर किया गया।
शिविर में मैमोग्राफी, स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर, आंख की जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन, नाक कान, गला की मशीनों द्वारा जांच सहित दांतों की निःशुल्क जांच की गई। सचिव भारती बाहेती ने बताया कि 250 की संख्या में आमजनों ने भाग लेकर शिविर का लाभ उठाया।