संगम विश्वविद्यालय कुलपति ने की मंत्री से शैक्षणिक शिष्टाचार मुलाकात
X
भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग ,बाल अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार मंत्री डॉ.मंजू बाघमार से भीलवाड़ा स्थित सर्किट हाउस में शैक्षणिक शिष्टाचार मुलाकात की। प्रोफेसर सक्सेना ने मंत्री को राजस्थान सरकार द्वारा घोषित बजट में जो घोषणाएं करी है उसकी सफलता की कामना की। तथा उसके सफल क्रियान्वयन के लिए भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री को उनके मंत्रालय विभाग तथा राजस्थान सरकार की योजनाओं को सफल क्रियान्वयन के लिए सुझाव, मॉनिटरिंग आदि के लिए विश्वविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों तथा स्टाफ के सहयोग का आश्वासन दिया। मंत्री बाघमार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में प्रोफेसर रही है तथा कुलपति सक्सेना के साथ सहकर्मी रहीं हैं।
Next Story