सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म, फिर भी शहर में लगे कचरे के ढेर, लोग परेशान
भीलवाड़ा। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म होने के बावजूद सफाई नहीं होने से लोग परेशान है। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल टूटने के बाद जनता को सफाई होने की काफी उम्मीद जगी थी पर सफाई के नाम पर वही ढाक के नाम तीन पात वाली कहावत है। सभापति निवास से 300 मीटर दूर सांगानेरी गेट रोडवेज बुकिंग के सामने कचरे का ढेर आज भी जस का तस हैं। वही दुधादारी मंदिर के सामने पाइप स्टोर के पास भी यही हाल हैं। आपको बताते चले इस मंदिर के ट्रस्टी भी सभापति हैं। जब सभापति निवास के पास यह हालात हैं तो बाकी जगह के हालात केसे होगे। इससे जिम्मेदारों की लापरवाही साफ़ झलकती है।
वहीँ कुवाडा खान क्षेत्र की हालत तो और ज्यादा खराब है, यहाँ जेसीबी और डंपर चालक स्टैंड का कचरा भी पूरा नहीं भरते और चल देते हैं, बाहर पड़ा कचरे का पहाड़ भी दिखाई नहीं देता है। जांगिड़ हॉस्टल के पास तो कचरा हटाए काफी समय हो गया हैं। देवरिया बालाजी कृष्णा हॉस्पिटल के पास इतना कचरा जमा हैं कि बीना रुमाल रखे यहां से निकल नही सकते हैं। लोगो का कहना है की कर्मचारी हमारी सुनते ही नहीं है।