जैन मंदिर में चोरी का आरोपित प्रदीप तीन साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

जैन मंदिर में चोरी का आरोपित प्रदीप तीन साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
X

भीलवाड़ा बीएचएन। छोटी बिजौलियां जैन मंदिर में नकबजनी की वारदात को अंजाम देने के आरोपित प्रदीप उर्फ पिंटू बांछड़ा को बिजौलियां पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तीन साल से पुलिस को तलाश थी।

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार, 15. अगस्त 2021 को सदर बाजार, बिजौलियां निवासी पंकज कुमार पुत्र प्रेमचन्द जैन ने रिपोर्ट बिजौलिया पुलिस को दी कि ग्राम छोटी बिजौलिया के दिगम्बर जैन मंदिर में 14 व 15 अगस्त 21 की मध्य रात्री लगभग 1.15 बजे चोरों ने मन्दिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोडकर डेढ़ किलो चांदी के 10 चान्दी के छत्र , 50 किलो वजनी दानपेटी जिसमे लगभग 20000 रुपये थे, जिसे चुरा ली। इसकी सुचना समाज को मन्दिर के सेवादार से मिली। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपित मनीष बांछड़ा व प्रदीप उर्फ पिंटू फरार चल रहे थे। तीन वर्ष से फरार हाडी पिपलिया, नीमच, मध्यप्रदेश निवासी प्रदीप उर्फ पिन्टू 29 पुत्र रामलाल बाछडा को बिजौलियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में राजू उर्फ राजदीप मालवी, सुलेंद्र उर्फ सुरेंद्र मालवीय, कचरु उर्फ कुचरू कंजर को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में दीवान दिलीप कुमार, कांस्टेबल राकेश, मनोज, रवि सिंह और लाखन सिंह शामिल थे।

Next Story