अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद युवक की मौत

By - भीलवाड़ा हलचल |8 Aug 2024 8:03 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। पटेलनगर के एक युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।
प्रताप नगर थाने के दीवान अर्जुन सिंह ने बताया कि पटेलनगर निवासी नंद भंवर 33 पुत्र नारायणसिंह राजपूत की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता परिजनों की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही चल पायेगा।
Next Story
