किसानों को सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन शुरू करवाने की मांग

सुवालका ने पोर्टल चालू करने की मांग की

आकोला (रमेश चंद्र डाड) । पूर्व की सरकार ने आनन् फानन में नव घटित जिलों की घोषणा की, जिसमें शाहपुरा भी नया जिला बनाया। भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य कालू सुवालका ने बताया शाहपुरा नया जिला बनने से कोटडी तहसील दो भागों में विभाजित हो गई। भीलवाड़ा और शाहपुरा भीलवाड़ा में एक तहसील सवाईपुर की घोषणा और की जिसके कारण से किसानों का सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सवाईपुर और कोटडी तहसील में इस पोर्टल को चालू करवा कर किसानों को सम्मान निधि का फायदा दिलाने में मदद करने की मांग की।

Next Story