तेज रफ़्तार कार मवेशियों से टकराई, लगा जाम
X
By - भारत हलचल |8 Aug 2024 8:53 PM IST
मांडल (सोनिया माली)। नेशनल हाइवे 158 पर तेज गति से आती हुई ब्रेजा कार ने जानवर को टक्कर मर दी जिसके चलते कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद एक भेस की मौत हो गई तो दूसरी गंभीर घायल है। हादसे के बाद सड़क के दोनो तरफ लगा लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार दुर्घटना कृष्ण गोशाला के सामने हुई है। सूचना के बाद मांडल पुलिस मौके पर पहुंची है और जाम खुलवाने में लगी।
Next Story
