महादेव चोंमुखी प्राचीन शिव मंदिर में किया अभिषेक
X
बागोर (कैलाश शर्मा) । भावलास स्थित चोंमुखी महादेव प्राचीन शिव मंदिर का सावन मास में अभिषेक व अनुष्ठान चल रहा है। छित्तरजाट ने बताया कि एक माह तक पंडित भेरु लाल शर्मा व अन्य पाँच पंडितों द्वारा सावन माह में शिव जी का अनुष्ठान किया जा रहा है। साथ ही सावन माह में दूरदराज से आने वाले भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
Next Story