ध्वजारोहण के साथ सहकार भारती का प्रदेश अधिवेशन शुरू

ध्वजारोहण के साथ सहकार भारती का प्रदेश अधिवेशन शुरू
X

भीलवाड़ा (प्रह्लाद तेली) । सहकार भारती के राजस्थान प्रदेश के अधिवेशन का शुक्रवार को अग्रसेन भवन में सप्तरंगी सहकार ध्वज के ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सहकार भारती पिछले 45 वर्षों से एक स्वयंसेवी संगठन के रूप में कार्यरत है। संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग 8 लाख सहकारी संस्थाएं कार्यरत है, सहकार भारती का विश्वास है कि भारत का समग्र आर्थिक विकास सहकारिता के माध्यम से ही संभव है तथा सहकारी क्षेत्र का विकास संगठन की शक्ति के माध्यम से किया जा सकता है। इसी विचार को लेकर सहकार भारती कार्य कर रही है तथा इसी क्रम में राजस्थान में कार्यरत सहकारी संस्थाओं व कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन परमार ने बताया कि भारत में सहकारिता के प्रचार प्रसार के लिए सहकार भारती की स्थापना 1979 में हुई। प्रत्येक 3 वर्ष में होने वाले इस प्रदेश अधिवेशन का आयोजन भीलवाड़ा में प्रथम बार हो रहा है साथ ही यह राजस्थान प्रदेश का चतुर्थ अधिवेशन है। राजस्थान के विभिन्न जिलों से लगभग 750 प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे।

प्रदेश महामंत्री सुनील सोमानी ने बताया कि कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन 10 अगस्त शनिवार को प्रातः 11:00 बजे नगर परिषद सभागार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री गौतम दक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर करेंगे साथ ही विभिन्न विभागों के प्रभारी भी मौजूद रहेंगे। इस अधिवेशन के दौरान राज्य में कार्यरत सहकारी समितियों के कार्य में आ रही बाधाओं तथा उनके निवारण हेतु उपायों पर भी सहकार बंधुओ द्वारा चर्चा की जाएगी ।

सत्र के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनात्मक कार्यों हेतु मार्गदर्शन दिया जाएगा तथा सहकारिता के कार्य विस्तार हेतु प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।

Next Story