बालाजी मंदिर में होगा गंगाजल सहस्त्रधारा महारुद्राभिषेक

भीलवाड़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालाजी मार्केट बालाजी मंदिर स्थित शिवालय में भगवान शंकर के प्रिय मास श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी 18 अगस्त रविवार को हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी से लाए गये 24000 लीटर गंगाजल द्वारा भगवान शंकर का विद्वान 51 पंडितों द्वारा सहस्त्र द्वारा रुद्राभिषेक किया जाएगा।

इसकी सभी तैयारियां आरंभ कर दी गई है निश्चित तारीख को टैंकर का विधिवत पूजन कर गंगाजल लाने हेतु रवाना किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु केदार जागेटिया, राजेंद्र मानसिंहका, सुमित जागेटिया, सुनील मानसिंहका एवं मंदिर के सभी भक्त लगे हुए हैं।

अभिषेक प्रारंभ के पूर्व गंगाजल के टैंकर का प्रत्यक्ष गंगा भाव से मंदिर के सिंह द्वार पर मंदिर के ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार मानसिंहका द्वारा पूजन कर अनुष्ठान आरंभ होगा ढोल नगाड़े गाजे बाजे शहनाहियो एवं भजन कीर्तन के कार्यक्रम भी साथ साथ होंगे।

पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया की शहर के सभी धर्म प्रेमी गंगाजल ले जाना चाहते हैं तो वह 2 बजे बाद पात्र लेकर आए एवं गंगाजल ले जाएं।

Next Story