बाबेल सिंघवी सेवा समिति पुर की मीटिंग संपन्न

X
By - भारत हलचल |9 Aug 2024 8:04 PM IST
पुर। उपनगर पुर में सिंघवी बाबेल सेवा समिति की मीटिंग सोहनलाल सिंघवी के सानिध्य में सानंद संपन्न हुई। मीटिंग में नए कार्य करने एवं आगामी चुनाव कराने पर विचार विमर्श किया। मीटिंग में अध्यक्ष नेमीचंद सिंघवी, संपत कुमार, गौतम चंद, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रकाशचंद्र, शांतिलाल, राजकुमार बाबेल, प्रकाशचंद, पारसमल, कैलाशसिंह आदि उपस्थित थे।
Next Story
