कल निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा चंवरा के बालाजी से बगीची के बालाजी पहुंचेगी

कल निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा चंवरा के बालाजी से बगीची के बालाजी पहुंचेगी
X


बड़लियास (रोशन वैष्णव)

मेवाड़ का प्रसिद्ध स्थल श्री चंवरा के बालाजी के यहां से कल विशाल कावड़ यात्रा शुरू होगी सुबह 8:15 बजे चंवरा के हनुमान जी से सैकड़ो कावड़िया कावड़ लेकर के रवाना होंगे ढोल नगाड़े व गाजे बाजे के साथ श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए बड़लियास के मुख्य मुख्य मार्ग लालबाई फूलबाई बड़ा मंदिर सदर बाजार गोल चौराया चमन चौराया होते हुए बगीची के बालाजी के महादेव मंदिर में सैकड़ो कावड़िया कावड़ केलेकर के पहुंचेंगे व जलधारा अभिषेक होगा

Next Story