नाग पंचमी मनाई

आकोला (रमेश चंद्र डाड) नाग पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार को शिव मंदिरों पर भक्तों की भीड़ रही बरुन्दनी के समीप झालेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों की आवा जाही प्रातः काल से ही प्रारंभ हो गई भक्तों ने भगवान शिव व नाग देवता पर दूध से वैदिक पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक किया । खीर का भोग लगाया व भक्तों को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर पंडित हरिशंकर पालीवाल सतीश पंचोली रणछोड़ शर्मा सहित कहीं विद्वानों ने रुद्राभिषेक पूजन कराया।

इस अवसर पर पूर्व उप सरपंच रामनारायण सोमानी, नंदलाल सुथार, कृष्ण गोपाल सोमानी, पूजा सोमानी, पूजारी अमरनाथ, केसरी मल सोमानी शहीत कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

Next Story