अग्रवाल फाउंडेशन का गठन

अग्रवाल फाउंडेशन का गठन
X

भीलवाड़ा अग्रवाल समाज के युवा सदस्यों द्वारा सुरेन्द्र लोहिया, धीरज गोयल, मुकेश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल व अमित अग्रवाल के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई जिसमे समाज सेवा के कार्यों हेतु *"अग्रवाल फाउंडेशन" के गठन का निर्णय लिया गया।

संयोजक अमित नागौरी ने प्रस्ताव रखा कि अग्रवाल समाज के युवाओ को एक मंच देकर उन्हें दीन-दुखियो एवम समाज सेवा में अग्रसित करना चाहिए।

इस अवसर पर पवन अग्रवाल के सानिध्य में धीरज अग्रवाल, पारस अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पवन डाणी आदि ने भगवान पशुपतिनाथ का अभिषेक कर अग्रवाल फाउंडेशन भीलवाड़ा संगठन का विधिवत आगाज किया।

बैठक में पंकज मानसिंहका व अनूप सांगानेरिया ने प्रस्ताव रखा कि यह संगठन समाज हित में सेवा ओर समर्पण के उद्देश्य से कार्य करेगा।

सभी सदस्यों ने एक मत से

चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर युवा एवं बालिका सशक्तिकरण, अंगदान,बालिका शिक्षा, नशा मुक्ति,अंधकार निवारण, शिक्षा एवं चिकित्सा सहायता आदि समाज सेवा के कार्य नवाचार के साथ करने का प्रण लिया गया।

हरीश अग्रवाल व अजय लोहिया ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को सोना मंद बुद्धि विधालय में दिव्यांग बच्चों को भोजन करवाकर व उपहार देकर अग्रवाल फाउंडेशन के सेवा कार्यों का शुभारंभ किया जायेगा।

इस अवसर पर कृष्ण गोपाल मंगल, वेंकटेश गोयल, अनिल बिंदल, राजेश अग्रवाल, डॉ महेश अग्रवाल व बृजेश बंसल आदि उपस्थित थे।

Next Story