हर घर तिरंगा अभियान की बिजौलिया मे शुरूआत

हर घर तिरंगा अभियान की बिजौलिया मे शुरूआत
X

बिजोलिया में स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई।

बिजोलिया मुख्यालय पर प्रशिक्षु उपखंड अधिकारी जी विश्वजीत सिंह, विकास अधिकारी संदेश जी पाराशर, तहसीलदार जी इमरान खान, सहायक अभियंता मोहनलाल जी मीणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप सिंह की अगुवाई में सैकड़ो छात्र छात्राएं तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर से यात्रा शकरगढ़ चौराहे होते हुए वापस स्कूल भवन पहुंची। विद्यार्थियों द्वारा दिव्य घोष के साथ विद्यार्थी पूरे मार्ग पर भारत माता की जयकारें, हमारी आजादी अमर रहे के नारे लग रहे थे। एनसीसी कैंडीडेट्स में देशभक्ति की थीम पर बैंड की प्रस्तुतियां दी। सभी छात्र-छात्राओं ग्राम वासियों को तिरंगा सम्मान की शपथ दिलाई गई। उक्त आयोजन में महिलाओं ने भी भाग लिया। नरेगा स्थल पर भी तिरंगा यात्रा निकाली गई।

पंचायत समिति बिजोलिया की सभी ग्राम पंचायत व गांवो के सभी विद्यालयो द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

Next Story