वर्सीउत्सव पर बांटा अन्न क्षैत्र

वर्सीउत्सव पर बांटा अन्न क्षैत्र
X

भीलवाड़ा । प्रेम प्रकाश मंडलाचार्य सद्गुरू स्वामी टेऊँराम महाराज की मासिक चौथ व सद्गुरू स्वामी सर्वानन्द महाराज की 47वीं पुण्यतिथि पर पुलाव प्रसाद बांटा गया।

प्रेमप्रकाश सेवा मण्डली के परमानंद गुरनानी ने जानकारी देकर बताया कि सद्गुरू स्वामी टेऊंराम जी महाराज मासिक चौथ व सद्गुरू स्वामी सर्वानन्द महाराज की 47वीं पुण्यतिथि पर प्रेम प्रकाश आश्रम स्मृति वन के सामने राहगीरों को अन्नक्षेत्र पुलाव प्रसाद बांटा और जीवन में उनकी शिक्षाओं पर चलने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर कन्हैयालाल रामवानी, किशोर गुरनानी, राजकुमार गुरनानी, मोनू मोरवानी, राहुल परमानन्दानी, नवीन गुरनानी, वर्षा रामचन्दानी, निशा गुरनानी, नीलु वाधवानी, चन्दा वाधवानी, भावना लालवानी, चन्द्रा सिन्धी, कमला रामवानी, मीना सिन्धी आदि उपस्थित थे।

Next Story