पौधारोपण कर लिया नशा मुक्ति का संकल्प
भीलवाड़ा। शहर में कोटा रोड अहिंसा सर्किल के पास तिलक नगर स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान परिसर में पौधारोपण किया गया। संस्थान के निदेशक नरेंद्र सोनी ने बताया कि सावन माह के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए शनिवार को भीमा बाई नारी शक्ति संगठन एवम् लायंस क्लब के तत्वावधान में संस्था पौधा रोपण कर के समाज में व्याप्त नशा मुक्ति को हटाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाए गए साथ ही साफ-सुथरा समाज बने इसके लिए युवाओं को नशा मुक्त बनने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में भीमा बाई की अध्यक्ष अनिता पहाड़ियां एवम् लायंस क्लब की अध्यक्ष अनिता आर्या, कांता, कविता, मीना, पूजा, कांता तथा संस्थान की तरफ से दौरान दीपक सोनी, जयप्रकाश मालू, आशीष तिवारी, बजरंग, राहुल , राकेश , दीपक , आरती खटीक, जयदीप, मुकेश सहित संस्थान से जुड़े कई एक्स मेंबर और यहां भर्ती पेशेंट मौजूद थे