रामधाम में आज धूमधाम से मनाएंगे तुलसीदास जयंती, अखंड रामायण पाठ शुरू



भीलवाड़ा । संत तुलसीदास गोस्वामी की जयंती रामधाम में धूमधाम से मनाई जा रही है । शनिवार को प्रवचन देते हुए स्वामी चैतन्यानंद महाराज ने कहा कि कर भला तो हो भला। जो व्यक्ति जीवन में अच्छे कार्य करता है उसके साथ कभी बुरा नहीं होता है। जिस क्षेत्र में आगे बढ़ोगे प्रबल होगा। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि तुलसीदास जयंती के उपलक्ष में शनिवार को सुबह चातुर्मास प्रवचन के बाद अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ । इस पाठ में हर 2 घंटे में 21 नए व्यक्ति पीले वस्त्रों में बैठकर अखंड रामायण पाठ कर रहे हैं। रामधाम चौपाइयों से गुंजायमान हो रहा है। रविवार को सुबह 6. 15 बजे सुंदरकांड पाठ से संपन्न होगा। सुबह 7:15 बजे महा आरती की जाएगी । इसके बाद सुबह 9:00 बजे संत समागम होगा। इसमें तुलसीदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। सुबह 10:30 बजे शिव पंचायत का दूध से अभिषेक किया जाएगा। शाम को 3:00 से 5:30 तक साप्ताहिक रामायण पाठ का आयोजन होगा। कार्यक्रम में सहयोग नंदू बाई लड्ढा, प्रोफेसर जगदीश भदादा, शिव प्रकाश लाठी, संजीव गुप्ता आदि कर रहे हैं।

Next Story