अनियंत्रित होकर बोलेरो खेत के घुसी, कोई हताहत नही

X
By - भीलवाड़ा हलचल |10 Aug 2024 5:09 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर बनकाखेड़ा व नो मील चौराहे के बीच पेट्रोल पंप के पास भीलवाड़ा की तरफ जा रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी खाते हुए खेत में जा घुसी, गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल रजनीश कुमार ने बताया कि सवाईपुर से भीलवाड़ा की तरफ जा रही है एक बोलेरो बनकाखेड़ा व नो मील के बीच पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी खाते हुए खेत में जा घुसी, जिसमें चालक सुभाष पिता भंवर जाट निवासी खरेड़ को हल्की चोटें आई, गनीमत रही की इसमें कोई जनहानि नहीं हुई, दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों व ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई ।।
Next Story
