हरिवंश कीर समाज की सातवी विशाल डाक कावड़ यात्रा सोमवार कों

मंगरोप (मुकेश खटीक) हरिवंश कीर समाज द्वारा सातवी विशाल डाक कावड़ यात्रा सोमवार कों तिलस्वा महादेव से कस्बा स्थित हरिवंश कीर समाज मन्दिर पर लाई जाएगी।हरिवंश कीर समाज संस्था के कार्यकर्ता भगवत कीर,शंभू कीर,सांवर कीर,कन्हैया कीर,भैरु कीर नें बताया की सोमवार कों तिलस्वा महादेव से डीजे के साथ धूमधाम से कावड़ यात्रा का शुभारम्भ होगा।कस्बे के हरिवंश कीर समाज मन्दिर पर डाट कावड़ यात्रा का समापन होगा।कावड़ में भरकर लाएं जल से हरिवंश कीर समाज महादेव मन्दिर में स्थापित भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जायेगा।वहीं भगवान कों 51 किलो खीर का भोग लगेगा।इस दौरान बड़ी संख्या में किर समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहेंगे।

Next Story