सामूहिक भोजन के साथ खेलकूद प्रतियोगिता एवं पूल पार्टी
X
भीलवाड़ा । बसंत विहार गांधीनगर माहेश्वरी महिला मंडल ने सावन मास के पावन महीने में सामूहिक भोजन के साथ खेलकूद प्रतियोगिता एवं पूल पार्टी रखी गई।
अध्यक्ष शोभा राठी, सचिव सुनीता लढ़ा एवं कोषाध्यक्ष आरती लढ़़ा की देखरेख में इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सुधा असावा, ज्योति माहेश्वरी, नीलू गगरानी, अमिता लढ़ा ने खेलकूद प्रतियोगिता संभाली जिसमें पूरी टीम का सहयोग रहा और भविष्य में होने वाले प्रोग्राम की रूपरेखा बनाई एवं चर्चा की।
सभी महिलाओं ने इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लिया जिसमें हमारे संरक्षक लीला राठी, स्नेहलता मेलाना, लीला काबरा के साथ मंडल की सदस्य मंजू मोदानी, कृष्णा राठी, रेखा लढ़ा, जया राठी, कविता लढ़ा, श्वेता भूतड़ा, मंजू नियाति, मीता सोमानी, रेखा चांडक, शशि दुपद्र, स्नेहलता आगाल, पायल काबरा, शशि अजमेरा, वंदना सोमानी आदि मौजूद थी।
Next Story