डंपर चोरी का खुलासा, हरियाणा का युवक गिरफ्तार

डंपर चोरी का खुलासा, हरियाणा का युवक गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिला पुलिस ने डंपर चोरी का खुलासा करते हुये हरियाणा के एक युवक को गिरफ़्तार कर डंपर बरामद कर लिया।

शाहपुरा पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के जोरावर सिंह कानावत ने 7 अगस्त को शाहपुरा थाने में रिपोर्ट दी कि आस्था अर्थ मूवर्स के नाम से पंजीकृत डंपर 5 अगस्त की दोपहर साढ़े तीन बजे उम्मेदसागर रोड़ स्थित दाल मिल के गोदाम पर खड़ा था, जो चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के नूह मेवात जिले के भूतलाका निवासी सलामुद्दीन पुत्र जब्बार मेव को महाराष्ट्र के सिरपु से दस्तयाब कर चोरी का डंपर बरामद किया। इस कार्रवाई को एएसआई पितांबर, कांस्टेबल राजेश व हनी ने अंजाम दिया।

Next Story