अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाएंगे योजनाओं का लाभ - दक
भीलवाड़ा पेसवानी | राजस्थान सरकार में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम दक का भीलवाड़ा आगमन पर स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व व सभापति राकेश पाठक की उपस्थिति थे |
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि इस अवसर पर सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य सरकार केंद्र एवं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रही है, चाहे वह पेपर लीक माफिया पर लगाम हो या अपराध पर नियंत्रण की बात हो, सभी कार्य धरातल पर नजर आ रहे हैं। बजट घोषणाओं की क्रियान्विति का कार्य भी राज्य सरकार ने त्वरित गति से प्रारंभ किया है। इसी के तहत मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभारी मंत्रियों के माध्यम से प्रत्येक जिले में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरियालो राजस्थान कार्यक्रम को चौतरफा समर्थन मिल रहा है। भीलवाड़ा में भी इसे लेकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य हो रहे है और आगे भी होंगे, ऐसा विश्वास है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवती प्रसाद जोशी, जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, मंजू चेचाणी, बाबूलाल आचार्य, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, रेखा अजमेरा, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, अध्यक्षीय प्रवास प्रमुख मनोज बुलानी, सोशल मीडिया संयोजक अजीत केसावत, रागिनी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, पीयूष डाड, अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंघीवाल, मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा, पूरण डीडवानिया, इमरान कायमखानी, अशोक सिसोदिया, लवकुमार जोशी, पंकज प्रजापत, मुकेश चेचाणी, सज्जन सुथार, प्रेमस्वरूप गर्ग, कल्पेश चौधरी, गौतम शर्मा, ओम साइराम, कैलाश सोनी, नागेंद्र सिंह, आरती कोगटा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।